एलजी ने एक बार फिर भारत में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अपनी क्यू सीरीज का न्य स्मार्टफोन क्यू स्टाइल + इंडिया में लांच किया है जिसकी कीमत ...
एलजी ने एक बार फिर भारत में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अपनी क्यू सीरीज का न्य स्मार्टफोन क्यू स्टाइल + इंडिया में लांच किया है जिसकी कीमत 21990 रुपये है | अभी एक खबर पूरी भी नहीं हुई थी की एलजी के संबंद में ये खबर आयी है की कंपनी जल्दी ही अपना क्यू 9 डिवाइस जल्दी ही लांच करनी वाली है |
एलजी क्यू 9 को लेकर टिपस्टर ने अपने टवीटर के माध्यम से ये बताया की इस फ़ोन में 4 GB की रैम के साथ लांच किया जायेगा | एलजी अपने इस फ़ोन के 2 वेरिएंट लांच करेगा, जो की 32 GB और 64 GB वाले होंगे | ये फ़ोन एंड्राइड 8.1 ऑरेओ के साथ आएगा और इसमें क्वालकॉम का snapdargon 600 c चिपसेट होगा और साथ में इसमें 3550 mAh की पावरफुल बैटरी होगी | लीक में सामने आयी क्यू 9 की फोटो देखकर ये साफ़ पता चलता है की फ़ोन के बैक पैनल में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा वही फ्रंट का पैनल थोड़ा छोटा होगा | ये फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग साथ आएगा की नहीं ये अभी कन्फर्म नहीं हुआ है |
Note: All image taken from AndroidPure.
COMMENTS